रुद्रपुर-हल्दी रेलवे स्टेशन से 15 रेक छोटा हाथी बंग्लादेश रवानगी , 2.38 करोड़ राजस्व
रुद्रपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने शनिवार को 99 वाहनों की एक खेप को रेल परिवहन के जरिए पड़ोसी देश बंगलादेश भेजकर पन्द्रह लाख रुपये से अधिक का माल लदान राजस्व अर्जित किया है। चालू वित्त वर्ष में इस नये यातायात हल्दी स्टेशन से बंगलादेश के लिए अब तक 15 रेक टाटा ऐस (छोटा हाथी) भेजे गए इस परिवहन में रेल मंडल को अब तक 2 करोड़ 38 लाख 6 हजार 844 रुपये रेल राजस्व प्राप्त हुआ है।
इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आशुतोष पंत ने यहां बताया कि शनिवार को एक एन.एम.जी यान से 99 टाटा ऐस (छोटा हाथी) वाहनों की एक खेप को हल्दी रोड रेलवे स्टेशन से पड़ोसी देश बांगलादेश के बेनापोल के लिए भेजा गया है और इस प्रेषण (कन्साइनमेंट) से मंडल ने 15 लाख 80 हजार 463 रूपये का राजस्व अर्जित किया।
श्री पंत ने व्यवसाय विकास इकाई (बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट) के अथक प्रयासों से प्राप्त हुए इस प्रेषण पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि चालू वित्त वर्ष में इस नए यातायात से इज्जतनगर मंडल के हल्दी रोड रेलवे स्टेशन से बंगलादेश के बेनापोल के लिए अब तक 15 रेक टाटा ऐस (छोटा हाथी) भेजा गया है और इस परिवहन से रेल मंडल को अब तक 2 करोड़ 38 लाख 6 हजार 844 रूपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें