रुद्रपुर- बेशकीमती शीशम के फ्रेम तस्करी में टाटा सूमो जब्त , तीन हिरासत में
रुद्रपुर। वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने बेशकीमती शीशम की लकड़ी के 53 फ्रेम तस्करी कर ले जा रही टाटा सूमो को कब्जे में लिया मौके से टीम ने वाहन चालक समेत 3 लोगों को भी हिरासत में लिया।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय डॉ अभिलाषा सिंह के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे हैं वन्य जीव संरक्षण एवं अवैध लकड़ी कटान, व अवैध खनन को रोकने की मुहिम के तहत वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक टाटा सूमो से लेकर जाती हुई लकड़ियों से बनी फ्रेम को कब्जे में लेकर 3 लोगों पर कार्रवाई करते हुए गाड़ी को सीज किया इस घटना से वन तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरहनी रेंज स्टाफ एवं कालाढूंगी पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में झालुया झाला गांव के पास टाटा सूमो से शीशम के 53 नग ( फ्रेम) को लेकर के जाते हुए टीम ने ,वाहन चालक निर्मल पाठक, उमेश पांडेय, सुनील सिंह, ग्राम रूपपुर,को हिरासत में लिया, जब उनसे इस माल के वैध कागजात दिखाने को कहा तो तीनों माल के कागज नहीं दिखा सके जिस पर टीम ने कार्रवाई की एवं वाहन को सीज कर दिया ।
अभियान दल में हर्ष सिंह मेवाड़ी, दीप जोशी, विनोद पाल, तथा उप निरीक्षक महेंद्र राज , सिपाही लखविंदर सिंह, प्रकाश चंद, अतीक अहमद, मोहम्मद अकरम आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें