रुद्रपुर- प्रतिबंधित कछुए के मांस एवं शल्क के साथ तीन गिरफ्तार
रुद्रपुर। वन विभाग की टीम ने प्रतिबंधित कछुओं के मांस एवं शल्क के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग डॉक्टर अभिलाषा सिंह व उमेश चंद्र तिवारी उप प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में मुखबिर खास की सूचना पर वन विभाग की टीम ने नारायणपुर तिराहे से गंगापुर की ओर जाती दो मोटरसाइकिल को रोकने पर एक मोटरसाइकिल चला रहे राजेश चौहान निवासी तीन पानी के पास से प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए का मांस व आतें बरामद हुई दूसरी मोटरसाइकिल चला रहे तारक मंडल निवासी गोविंद नगर के पास 4. 6 किलो मांस उसके पीछे बैठे कृष्णा सरकार निवासी संजय नगर खेड़ा के पास से मांस तथा 8 कछुए के शल्क बरामद हुए ।
तीनों अभियुक्तों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई । टीम में वन क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर पंकज कुमार शर्मा ,प्रमोद त्रिपाठी उप वन क्षेत्राधिकारी शशि वर्धन अधिकारी वन दरोगा , लक्ष्मण सिंह नेगी वन दरोगा शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें