रुद्रपुर: डीएम रंजना राजगुरू ने लगवाया कोरोना का टीका, दिया यह संदेश
रूद्रपुर 12 फरवरी। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने आज जेएलएन जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाया। उन्होने सभी से अनुरोध किया है की जिसकी भी टीका लगाने की बारी आती है वे अवश्य टीका लगवाये। उन्होने कहा कि टीका लगाने से किसी तरह से कोई दिक्कत नही हो रही है इससे घबराने की जरूरत नही है।

इस अवसर पर सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, डा0 मनु खन्ना, सीएमएस डा0 आरएस सामंत, डा0 गौरव अग्रावाल, एएनएम दीपा जोशी आदि उपस्थित थे।

डीएम ने तहसील परिसर में आधुनिक अभिलेख कक्ष का किया शुभारंभ
रूद्रपुर। जिलाधिकरी रंजना राजगुरू ने आज तहसील परिसर में आधुनिक अभिलेख कक्ष का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होने बताया कि यह आधुनिक अभिलेख कक्ष बनने से महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे वही तहसील में आने वाले जनता को भी अब दस्तावेज सुगमता से प्राप्त हो सकेंगे। उन्होने बताया कि आधुनिक कक्ष पूर्णतयाः कम्प्युटराईज्ड है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें, और तहसील में आने वाले प्रत्येक नागरिक के कार्य को प्राथमिकता से करें। उन्होने इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहन, अपर जिलाधिकारी (प्रा0) जगदीश चन्द्र काण्डपाल, ओसी एन एस नबियाल, कलेक्ट्रेट प्रभारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उपजिलाधिकारी विशाल मिश्रा, तहसीलदार अमृता शर्मा एवं सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें