रुद्रपुर- अब इस गांव में मिला सबसे दुर्लभ प्रजाति का लाल मूंगा खुखरी सांप
रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत दिनेशपुर निवासी ग्रामीण के घर में आज अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लाल मूंगा खुखरी सांप पाया गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित उसके प्राकृत वास में छोड़ा। यह दुर्लभ प्रजाति का लाल मूंगा खुकरी उत्तराखंड में पिछले 3 माह के भीतर तीसरी बार आज फिर दिखाई दिया। इससे पहले विगत 7 अगस्त व 5 सितंबर को नैनीताल जनपद अंतर्गत बिंदुखत्ता के खुरियाखत्ता में पाया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज उधम सिंह नगर जनपद के दिनेशपुर गांव निवासी त्रिलोक मिस्त्री के घर में यह दुर्लभ सांप नजर आया। मिस्त्री ने मामले की सूचना वन विभाग को दी । सूचना पर रुद्रपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पंकज शर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की रेस्कयू टीम तुरंत मौके पर पहुचीं और इस दुर्लभ प्रजाति के लाल मूंगा खुखरी सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर उसके प्राकृत वास में छोडा। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का सांप है उन्होंने बताया इसकी लंबाई 95 सेंटीमीटर पाई गई। उन्होंने कहा इस दुर्लभ प्रजाति सांप के पाया जाना पर्यावरण की दृष्टि से अच्छा संकेत है।
बताते चलें कि कि यह लाल मूंगा खुखरी सांप पहली बार 1936 में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी क्षेत्र में रिपोर्ट हुआ था । इसके बाद इसे वैज्ञानिक नाम ओलीगोडोन खेरीएन्सिस दिया गया। इस सांप को खुखरी इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि इसके दांत गोरखाओं की खुखरी की तरह घुमावदार होते है।
कोरल रेड खुकरी के नाम से जाने जाने वाला उक्त खूबसूरत सांप देखने मे कोरल पत्थर के रंग का होता है तथा यह दीमक की बामी में रहते हैं एवं दीमक एवं दूसरे सांपों के अंडे खाते हैं उपरोक्त कोरल रेड कुकरी दिन में कम एवं रात में अपने शिकार के लिए निकलता है। इसका रंग चमकीला नारंगी है।
इसको वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट 1972 में अधिसूचित करते हुए इसे दुर्लभ श्रेणी में रखा गया है। उत्तराखंड में लगातार तीसरी बार इस दुर्लभ प्रजाति के सांप का मिलना पर्यावरण के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।
सांप को रेस्क्यू करने वाली टीम में वन क्षेत्राधिकारी पंकज शर्मा , वन दरोगा कांता राम , ग्रामीण राम विश्वास आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें