रुद्रपुर(ब्रेकिंग):- जंगलात ने खैर की लकड़ी के साथ वन तस्कर दबोचा
उधमसिंह नगर,रुद्रपुर। तराई केंद्रीय वन प्रभाग अंतर्गत बरहैनी रेंज की टीम ने वैगनआर कार में खैर के छिले हुए 21 गिल्टे बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार को मय माल जब्त कर लिया है।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय डॉक्टर अभिलाषा सिंह एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी के दिशा निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी बरहैनी रूपनारायण गौतम ने वन तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर मयफोर्स छापेमारी कर हरसान निवासी प्रीतम सिंह के घर से वैगनआर संख्या DL5Cc-123 से 21 नग खैर की लकड़ी बरामद की।
टीम ने खैर प्रकाष्ट तथा वैगनआर को कब्जे में लेकर कालाढूंगी रेंज कार्यालय में खड़ा कर दिया है।
वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा यह पता किया जा रहा है कि उक्त लकड़ी किस बीट/रेंज से काट कर लाई गई है। उन्होंने कहा वन संपदा के तस्करों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
इस दौरान टीम में वन दरोगा हरीश सिंह कैड़ा , वन आरक्षी लक्ष्मण सिंह जीना, दीपक नेगी , महेंद्र सिंह, नीरज रौतेला एवं विजेंद्र बाबू आदि कर्मचारी मौजूद रहे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें