राहत भरी खबर:- सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में प्लाज्मा थेरेपी शुरू
हल्द्वानी। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों के लिए बड़ी राहत भरी खबर
डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कोरोनावायरस मरीजों की प्लाजमा थेरेपी शुरू हो गई है। गंभीर संक्रमितों को प्लाज्मा देने के लिए ठीक हो चुके लोग आगे आ रहे हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद राज्य का सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहला ऐसा अस्पताल बन गया है जहां प्लाजमा थेरेपी से कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
सुशीला तिवारी अस्पताल से शुरू हुए इस प्लाजमा थेरेपी उपचार से कोरोना संक्रमित मरीजों को सीधा फायदा मिलेगा। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी की प्रक्रिया शुरू हो गई , उन्होंने बताया गुरुवार को गंभीर कोरोना संक्रमित को कोरोना की जंग जीत चुके एक शख्स ने अपना प्लाज्मा दिया। उन्होंने बताया पूर्व में ठीक हो चुके मरीजों का ब्लड निकालकर प्लाज्मा् थेरेपी के माध्यम से अन्य गंभीर रूप से बीमार कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है उन्होंने बताया पूर्व में ठीक हो चुके कोरोनावायरस के ब्लड से चार कोरोना संक्रमित मरीज का उपचार किया जा सकता है और इस प्रक्रिया के लिए पूर्व में ठीक हुए मरीजों से संपर्क किया जा रहा है और उनका ब्लड लेकर उपचार भी शुरू कर दिया गया है। वहीं अधिकतर ठीक हो चुके मरीज ब्लड डोनेट करने के लिए तैयार हैं।
बताया जा रहा है कि प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से कोरोना के बीमार व्यक्ति में एंटीबॉडी विकसित किया जाता है. पूर्व में ठीक हो चुके मरीज में पाए जाने वाले एंटीबॉडी से लड़ने की क्षमता रखता है।
उन्होंने बताया गंभीर कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा देने के लिए कोरोना से जंग जीत चुके लोगों से संपर्क किया जा रहा है कई लोग गंभीर संक्रमितों को प्लाज्मा देने के लिए हामी भर रहे है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें