राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों के प्रोत्साहन का संकल्प, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ-बेटियां हमारे समाज व देश की शान
बेटियां समाज की धरोहर
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों को प्रोत्साहित किए जाने का लिया संकल्प..
हल्द्वानी। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हल्द्वानी ग्रामीण के तत्वावधान में यहां राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपल पोखरा फतेहपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाते हुए कन्या भ्रूण हत्या , बेटियों के साथ भेदभाव ,दहेज प्रथा ,बाल विवाह जैसी कुप्रथा एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ डटकर मुकाबला करने का आह्वान किया गया ।
इस दौरान मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी विवेक राय ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को बेटियों के प्रोत्साहन के लिए आगे आना होगा तभी वास्तव में हम आधी आबादी को न्याय और सम्मान दिला सकते हैं।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने बेटियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के इस महत्वपूर्ण दिवस पर हम सभी संकल्प लें व सुनिश्चित करे कि अब हमारी बेटियों को हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने और निखारने के बराबर अवसर मिलें समाज की हर वह कुरीति समाप्त हो जो उनकी प्रगति को बाधित करती रही है ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी चंपा अधिकारी चंपा कोठारी ने कहा कि बेटी साक्षात नवदुर्गा का एक स्वरूप होती है इसलिए हमें बेटी होने पर स्वयं को ईश्वर के प्रति कृतज्ञता का भाव रखना चाहिए । चंपा कोठारी ने कहा कि आज बेटियां बराबर समाज में आगे बढ़ रही हैं लेकिन कभी-कभी समाज में बेटियों के साथ हो रही अनहोनी की घटनाएं सुनने अथवा देखने को मिलती है जिससे मन व्यथित हो जाता है उन्होंने कहा कि बेटियां समाज की धरोहर हैं और समाज की धरोहर की हिफाजत करना तथा उन्हें आगे बढ़ाना प्रत्येक जागरूक नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए ।
इस मौके पर विद्यालय के पड़ोस में ही जुड़वा बेटियों का नामकरण संस्कार था जिनकी मां को कार्यक्रम में बुलाकर बेबी किट देकर सम्मानित किया गया इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ,ग्राम प्रधान मीना निगल्टिया , प्रधानाचार्य भारती जोशी , आंगनबाड़ी सुपरवाइजर नीता , वसुधा, पार्वती, पुष्पा ,अनीता , इला, दुर्गा ,मीना आर्य ,हेमा आर्य , नलिनी, नैना ,संगीता ,कमलादेवी , जमुना पांगती समेत अनेकों आंगनबाड़ी सुपरवाइजर कार्यकर्ता तथा शिक्षिकाएं मौजूद थीं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें