रामनगर- स्वस्थ मानव जीवन के लिए योग अनिवार्य:नवीन भट्ट
रामनगर। योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा विभाग पीएनजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में प्रायोगिक परीक्षा हेतु बतौर बाह्य परीक्षक डॉ. नवीन चन्द्र भट्ट अध्यक्ष योग विज्ञान विभाग एसएसजे परिसर अल्मोड़ा ने स्वस्थ मानव जीवन हेतु योग को अनिवार्य बताया।
उन्होंने कहा कि योग हमारे ऋषियों ,मुनियों द्वारा अपने जीवन मे कठोर तप के फलस्वरूप मानव जाति व राष्ट्र के कल्याण के लिए दी गयी अमूल्य निधि है। जिससे मानव जाति अपना शारीरिक,मानसिक ,
सामाजिक व आध्यात्मिक रूप से मार्ग प्रशस्त कर सकती है। योग द्वारा जहाँ वर्तमान समय में शारीरिक व मानसिक समस्याओं का तो निदान होता ही है वहीं योग से सारी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। योग के द्वारा हमारे कई वर्षों से जमे हुए संस्कारो का परिमार्जन कर हम नव संस्कारो का सृजन कर व्यक्तित्व का निर्माण कर सकते है जिससे व्यक्ति के भीतर आंतरिक शक्तियों को मजबूत कर व्यक्ति स्वयं का परिष्कार व सकारात्मक गुणों में वृद्धि करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकता है।

इस अवसर पर कोरोना संक्रमण काल में जनमानस को योग के प्रति जागरूक तथा अवसादग्रस्तता से मुक्ति हेतु योग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रयासों के दृष्टिगत प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी. पाण्डेय एवं डॉ. नवीन चन्द्र भट्ट द्वारा छात्र अतुल धस्माना, पायल बिष्ट, जय कुमार पवार, प्रेम सिंह बोरा, भुवनेश जोशी, पियूष शर्मा एवं दीपा को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। योग विद्यार्थी जय कुमार पंवार ने 6 घंटे 6 मिनट एवं 36 सैकेंड तक दीर्घावधि शीर्षासन कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है जो महाविद्यालय के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। छात्रों को प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देकर राष्ट्र निर्माण में उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर डॉ.जी.सी.पंत, योग समन्वयक डॉ.धीरेंद्र सिंह, योग गुरु डॉ. नितिन ढोमने, योग प्रशिक्षक श्री मुरलीधर कापड़ी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें