रामनगर: मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकथाम कार्यशाला
दो दिवसीय कार्यशाला में मानव-वन्यजीव संघर्ष घटनाओं की निगरानी ,न्यूनीकरण एवं उपयोगी उपकरण के संबंध में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
रामनगर। इको टूरिज्म सेंटर चूनाखान में मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वन्य जीव वैज्ञानिकों द्वारा मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं की निगरानी एवं न्यूनीकरण के लिए तमाम टिप्स दिए गए।
प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर चंद्रशेखर जोशी के निर्देशन में मानव वन्यजीव संघर्ष रोकथाम के उद्देश्य को लेकर 16 मार्च को दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला का संचालन किरन शाह वन क्षेत्राधिकारी देचौरी द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा वन क्षेत्र व उसके समीप ग्रामीण क्षेत्रों में घटित मानव वन्य जीव संघर्ष घटनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी एंव कार्यशाला में प्रतिभागी वन कर्मियों द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष घटनाओं के संबंध में अपने-अपने अनुभव व्यक्त किए गए ।

प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष घटनाओं के कारण व न्यूनीकरण करने एंव ग्रामीणों को जागरूक करने व समन्वय के साथ कार्य करने के संबंध में तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
कार्यशाला में जय प्रताप सिंह वन्य जीव वैज्ञानिक हल्द्वानी जू एंव संजीव भट्टनागर विजन ग्रीन कंसल्टेंसी हल्द्वानी एंव अन्य रिसोर्स पर्सन द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष घटनाओं के कारण व न्यूनीकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यशाला के दूसरे दिन 17 मार्च को जय प्रताप सिंह वन्य जीव वैज्ञानिक हल्द्वानी जू द्वारा वन्य जीव संघर्ष घटनाओं की निगरानी, न्यूनीकरण हेतु उपयोगी उपकरण कैमरा ट्रैप, GPS , ड्रोन के संबंध में जानकारी दी गयी व फील्ड में कैमरा ट्रैप लगाने व GPS संचालन का अभ्यास कराया गया ।

कार्यशाला में मानव वन्य जीव संघर्ष रोकथाम विषयक Quiz प्रतियोगिता की गई। Quiz प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता अख्तर हुसैन वन आरक्षी, द्वितीय स्थान विनोद जोशी वन दरोगा व तृतीय स्थान पान सिंह रेख्वाल वन आरक्षी को पुरस्कृत किया गया एंव दो प्रतिभागी भुवन सती वन आरक्षी व भगवत सिंह वन आरक्षी को सांत्वना स्वरुप पुरुस्कार दिया गया ।
कार्यशाला में प्रतिभागी रामनगर वन प्रभाग रामनगर के कोसी रेंज, कोटा रेंज व देचौरी रेंज, कालाढूंगी रेंज व फतेहपुर रेंज के कर्मचारी रहे । कार्यशाला में चंद्रशेखर जोशी,प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर, जय प्रताप सिंह वन्य जीव वैज्ञानिक हल्द्वानी जू एंव संजीव भट्नागर विजन ग्रीन कंसल्टेंसी हल्द्वानी , किरन शाह वन क्षेत्राधिकारी देचौरी, अमित कुमार गवासिकोटि वन क्षेत्राधिकारी , संतोष कुमार पंत वन क्षेत्राधिकारी , गोविन्द गोस्वामी , अख्तर हुसैन , बलीराम, विशन सिंह बोहरा, देवेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें