रामनगर:- खनन कारोबारी की धारदार हथियार से हत्या
रामनगर:-रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र के लोकमानपुर में बीती रात्रि एक खनन कारोबारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। पुलिस ने घटना में शामिल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक अमनदीप चीना (32) पुत्र प्रेमचंद्र खनन का काम करता था। बीती रात करीब 11 बजे अमनदीप घर से किसी काम से बाहर गया था। तभी गांव में ही कुछ दूर उस पर धारदार हथियार से कई वार कर हमला कर दिया गया। शोर सुनकर कॉलोनी के लोग बाहर आए तो हमलावर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे परिजन घायल अमनदीप को हॉस्पिटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि हमलावर उसके परिचित हैं। हत्यारोपितों के शराब के नशे में विवाद होने की बात सामने आ रही है।
पुलिस के अनूसार स्थानीय निवासी मुकेश अवस्थी के बेटे का जन्मदिन था जहां अमनदीप चौधरी,दिनेश नेगी,फईम द्वारा रास्ते में बाइक एवं कार लगाकर रास्ता रोक दिया गया था।
पुलिस के अनुसार जब मुकेश अवस्थी, एवं उसके साले मुकेश राणा एवं राजेश नौटियाल ने रास्ता खुलवाने का प्रयास किया तो सभी के बीच कहासुनी हो गई। जिसमें अमनदीप गंभीर चोटें आई और उसकी मौत हो गई।
बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा तमाम एंगल पर मामले की जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें