रानीखेत-हल्द्वानी मार्ग पर दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच ताजा घटनाक्रम में यहां रानीखेत में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीखेत-हल्द्वानी मोटर मार्ग में पन्याली के पास बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में आ गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को आपातकालीन सेवा 108 से रानीखेत चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की शिनाख्त चौखुटिया ग्राम पुराना डांग निवासी दान सिंह मेहरा उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है बताया जा रहा है युवक सिडकुल रुद्रपुर की किसी फैक्ट्री में कार्य करता था वह चौखुटिया से रुद्रपुर बाइक में ड्यूटी पर जा रहा था।
रानीखेत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को पन्याली के पास ट्रक संख्या एचआर 38 एबी /0337 की टक्कर से बाइक सवार युवक दान सिंह मेहरा निवासी चौखुटिया की मौत हो गई। उन्होंने बताया ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया है तथा मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है , आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इधर घटना से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें