राजस्थान: हैवानियत की हदें पार, नाबालिक से 9 दिन तक गैंगरेप, 20 दरिंदे गिरफ्तार
बच्ची के चीखने चिल्लाने पर जबरन देते थे नशा, अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग लोगों ने 9 दिन का किया दुष्कर्म, अब तक मामले में आरोपी चार नाबालिग समेत 20 दरिंदे गिरफ्तार
कोटा। राजस्थान से मानवता को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, यहां 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ दरिंदों ने हैवानियत की हदें पार कर दी। डेढ़ दर्जन दरिंदों ने नाबालिक के साथ 9 दिन तक रेप और गैंगरेप किया उसे यातनाएं दी गई दर्द से चीखने चिल्लाने पर आरोपी उसे जबरन नशा दे देते थे।
राजस्थान के हाड़ौती संभाग में दरिंदों की हैवानियत सामने आई है। संभाग के कोटा जिले के सुकेत थाना क्षेत्र की 15 साल की उम्र की नाबालिग बालिका के साथ करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों ने गैंग रेप किया। यहां 9 दिन तक बालिका के साथ दुराचार किया गया। मामला सामने आने पर सुकेत थाना पुलिस ने मामले में चार नाबालिग समेत 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। जानकारी मिली है कि बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले दरिंदे उसके दर्द से चीखने चिल्लाने पर उसे वे नशा दे देते थे। नशा लेने से मना करने पर मारपीट करते थे । साथ ही रहम की भीख मांग कर घर जाने की जब बात करती तो दरिंदे बालिका को चाकू दिखाकर डराते धमकाते थे।
कोटा ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के मुताबिक घटना 25 फरवरी 2021 की है। आरोपी चौथमल व बुलबुल और पूजा जैन पीड़िता को मोटरसाइकिल पर बिठाकर बैग दिलाने के नाम पर पड़ोसी जिले झालावाड़ के मामा भांजे चौराहे पर लेकर जाते हैं। जहां पर अपने मिलने वाले तीन- चार लड़कों को बुलाकर पीड़िता को उनके पास छोड़कर आ जाते हैं। पीड़िता को पहले दिन गागरोन के किले पर ले जाना सामने आया। फिर वहां से झालावाड़ में किसी कमरे पर ले जाना और बालिका के साथ बार-बार दुष्कर्म करने का खुलासा हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार झालावाड़, गागरोन में जगह-जगह पर अलग-अलग दिन अलग-अलग आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। 5 मार्च 2021 को आरोपी महिला बुलबुल उर्फ पूजा जैन नाबालिग को झालावाड़ से सुकेत वापस लेकर आई। 6 मार्च 2021 को पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाने में आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दी।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन के सुपरविजन में अलग-अलग टीमें गठित की गई।
इस पूरे प्रकरण में दुष्कर्म के आरोपी शाहरुख राजा खान, चौथमल, बुलबुल उर्फ पूजा जैन, अरशद अयूब और चिंटा, तोसिब उर्फ़ नाना, शाहरुख, बिट्टू, नब्बू उर्फ़ नवाब, इंसाफ, समीर अब्बासी उर्फ डीके, आफताब मजीद उर्फ छोटु, मोहम्मद कैफ उर्फ साहिल, मोनू हाडा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रकरण में अब तक चार नाबालिग समेत 20 को गिरफ्तार किया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें