रक्तदान-महादान, लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित
हल्दूचौड़ (नैनीताल)। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़, नैनीताल में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रोफेसर आनन्द सिंह उन्नियाल के दिशा निर्देशन एवं प्राचार्य प्रोफेसर मनोहर सिंह मुनौला की अध्यक्षता में सोबन सिंह जीना राजकीय बेस चिकित्सालय हल्द्वानी के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सी.एस.ह्यांकी के निरीक्षण में रक्तदान शिविर के तहत 28 यूनिट रक्तदान किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोहर सिंह मुनौला द्वारा मुख्य अतिथि एवं ब्लड बैंक टीम के स्वागत के साथ ही महाविद्यालय के कार्मिकों, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों, बी.एड छात्र अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को रक्तदान महादान कार्यक्रम में अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित और जागरूक किया तथा कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि उपनिदेशक उच्च शिक्षा के सम्मुख महाविद्यालय की अनगिनत समस्याओं जैसे फर्नीचर की कमी, कक्षा-कक्षों की कमी, विज्ञान प्रयोगशालाओं व संसाधनों एवं पुस्तकालय में पुस्तकों के अभाव की जानकारी से अवगत कराते हुए महाविद्यालय में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रोफेसर आनन्द सिंह उन्नियाल ने प्राध्यापकों, कर्मचारियों, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों व छात्र-छात्राओं को रक्तदान महादान करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया
और साथ ही प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय की समस्त समस्याओं व विकासकार्यों की जानकारी से अवगत होते हुए शीघ्र अतिशीघ्र शासन स्तर पर महाविद्यालय की समस्त समस्याओं को रखकर महाविद्यालय की भूमि पर विज्ञान प्रयोगशालाओं और कक्षा-कक्षों के निर्माण, पुस्तकालय में पुस्तकों, फर्नीचर की व्यवस्था करने के लिए आश्वस्त किया।
एकदिवसीय रक्तदान शिविर की व्यवस्था राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पांडे के द्वारा की गई। रक्तदान कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. राजेंद्र कुमार सनवाल, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. वसुंधरा लसपाल, डॉ. हेम चंद्र पांडे, छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष कमल शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष मुकेश चंद जोशी, छात्र अध्यापक योगेश जोशी, इला खोलिया, करुणा भट्ट, मणिका लोहनी, राजेश पुरी गोस्वामी, सुशील कुमार, मनोज पांडे के अतिरिक्त
प्रथम बार रक्तदान कर रहे स्वयंसेवी ज्योति धारियाल, प्रकाश सिंह, हिमांशी पाठक, पूजा सुनाल, दीपक भट्ट, दीपक धामी, डौली फुलारा, सचिन फुलारा, विनय रजवार, संजय बमेटा, राकेश शर्मा, योगेंद्र व स्थानीय नागरिक महेश चन्दोला के अतिरिक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह रौतेला, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जयचन्द्र कुमार गौतम, डॉ. ललित मोहन पाण्डे, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. इंद्र मोहन पंत, डॉ पी. सागर, डॉ. मनीषा कड़ाकोटी, डॉ.भगवती देवी, डॉ. भारत डोबाल, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. दीप्ति बिष्ट, समस्त छात्र संघ के पदाधिकारी, कर्मचारी आदि के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी, बी.एड छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर एकदिवसीय रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें