यूसीडीएफ मुख्यालय की सहमति से ही किया जाता है बाहर से दूध क्रय, उच्च गुणवत्ता के विषय में क्या कहा नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष ने -पढ़े पूरी खबर
उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन की सहमति से ही किया जाता है बाहर से दूध क्रय
दूध क्रय में कोई अनियमितताएं नहीं-मुकेश बोरा , अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ
लालकुआं । नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि नैनीताल दुग्ध संघ को जब भी बाहर से दूध क्रय की आवश्यकता रहती है तो दुग्ध संघ द्वारा उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन लि. द्वारा दी गयी सहमति के अनुसार से अनुबन्धित फर्मो से ही अपनी आवश्यकता के अनुसार तथा उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन लि, हल्द्वानी द्वारा निर्धारित शर्तो के क्रम में मानको के अनुरूप ही दूध क्रय किया जाता रहा है तथा बाहरी दुग्ध संघों से दूध क्रय में किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता नही बरती गयी है।
श्री बोरा ने समस्त दुग्ध उत्पादकों एंव दुग्ध उपभोक्ताओं से अपील कर कहा कि नैनीताल दुग्ध संघ राज्य का सबसे अग्रणी दुग्ध संघ है तथा यह दुग्ध संघ आप सभी के सहयोग से आज इस मुकाम पर खडा है तथा दुग्ध संघ के कार्य कलापों को लेकर किसी भी तरह का भ्रम व सन्देह नही होना चाहिए ।
उन्होंने कहा यह दुग्ध संघ 70 साल से भी अधिक समय से र्निविवाद रूप से दुग्ध उत्पादकों को उनके दूध का उचित मूल्य ससमय पर भुगतान कर रहा है वही उपभेाक्ताओं को उत्कृष्ट गुणवत्ता का दूध एवं दुग्ध पदार्थ उचित मूल्य पर उपलब्ध करा, सेवा भाव से प्रगति पथ पर अग्रसर है।
नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि राजस्थान की प्रधान डेरी से भी क्रय किया दूध यू.सी.डी.एफ.मुख्यालय द्वारा दी गयी सहमति के आधार पर निर्धारित शर्तो एवं मानकों के अनुरूप ही खरीदा गया था तथा दूध की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नही किया गया था जब कभी भी उक्त दुध की गुणवत्ता में सन्देह की स्थिति रही हो तो तुरन्त उक्त दूध टैकर को वापस भी किया जाता रहा है।
इस दौरान श्री बोरा ने समस्त दुग्ध सहकारिता प्रेमियों से राजस्थान की प्रधान डेरी से दुध क्रय के सम्बन्ध में किसी प्रकार के भ्रम व सन्देह में न रहने की अपील की साथ ही उन्होने कहा कि दुग्ध संघ का दुग्ध उर्पाजन बढते ही बाहरी राज्य के डेरियो से दूध लेना नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा बन्द कर दिया जायेगा।
यहां पर श्री बोरा द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि यू.सी.डी.एफ. द्वारा निविदा आमंत्रित कर आगामी एक वर्ष तक दूध क्रय हेतु फर्म एवं दरों का निर्धारण कर दिया है तथा मुख्यमंत्री एंव दुग्ध मंत्री के सहयोग से शीघ्र ही नैनीताल दुग्ध संघ में एक लाख लीटर का अत्याधुनिक प्लांट स्थापित होने जा रहा है जिसके स्थापित होते ही उपभोक्ताओं उच्च गुणवत्ता युक्त दुग्ध एंव दुग्ध उत्पाद आपूर्ति हो सकेगें वही इसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें