यूपी- सरकार के एक और मंत्री सतीश महाना भी हुए कोरोना पॉजिटिव
यूपी सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी हुए कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ, 29 अगस्त । यूपी में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है , आम जनता के साथ यह जनप्रतिनिधियों को भी चपेट में ले रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार में एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए है।

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गये है। वे पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने लक्षण लगने पर शुक्रवार को कोरोना जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई है। जिसमें वह पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।
मंत्री सतीश महाना ने शनिवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें