यूपी:- अमरोहा में 50 करोड़ की चंदन की लकड़ी पकड़ी ,5 तस्कर गिरफ्तार
:-अमरोहा में अन्तर्राष्ट्रीय लकड़ी तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
:-50 करोड़ की चंदन की लकड़ी पकड़ी
:-दिल्ली क्राइम ब्रांच व अमरोहा पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन
अमरोहा:- यूपी के अमरोहा से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ एक गोदाम में छापेमारी कर अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में लाल-सफेद चंदन ,खैर की लकड़ी एवं बुरादा बरामद किया है। जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस दौरान टीम ने मौके से पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि चंदन की लकड़ी की सप्लाई यहां से चीन जापान समेत कई देशों तक की जाती थी।
बताया जा रहा है विगत दिनों क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली में 1800 किलो चंदन की लडकी के साथ तीन तस्कर पकड़े थे ,वहीं से अमरोहा तक क्राइम ब्रांच ने तार जोड़े और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर लकड़ी तस्करी के इस बड़े कारोबार का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमरोहा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाशमी नगर स्थित अनवरी हवेली में बने गोदाम में जब क्राइम ब्रांच ने छापा मारा तो नजारा देख कर टीम दंग रह गई। मौके से टीम ने लगभग 50 कुंतल लाल सफेद चंदन की लकड़ी के अलावा चंदन व खैर का बुरादा बरामद किया है जिसकी कीमत 50 करोड़ों में आंकी गई है। बताया जा रहा है अनवरी हवेली से चंदन की सप्लाई चीन जापान समेत तमाम देशों में की जाती थी।
समाचार लिखे जाने तक क्राइम ब्रांच व पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन जारी था।
सूत्रों की माने तो तस्करी के इस रैकेट में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें