मौसम ब्रेकिंग:- राज्य के छह जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून। मौसम विभाग ने राज्य के 6 जनपदों में अगले 48 घंटे ( 28 व 29 जुलाई ) को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने समस्त जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
मौसम विभाग द्वारा आज मंगलवार को जारी अलर्ट में राज्य के पिथौरागढ़ ,बागेश्वर , चंपावत , नैनीताल ,उधम सिंह नगर ,पौड़ी गढ़वाल जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है तथा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा राज्य के समस्त जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाए रखते हुए सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरतने तथा किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का आदान प्रदान करने समेत तमाम सुरक्षा संबंधित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी , विभागीय नोडल अधिकारी के अलावा समस्त थाने एवं चौकी भी आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलेस समेत हाई अलर्ट पर रहेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें