लालकुआं:-बिना जांच किए ही पांच लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
लालकुआं। कोरोना महामारी के बीच सुशीला तिवारी स्थित कोविड जांच लैब पर लापरवाही के आरोप व सवालिया निशान लगने शुरु हो गए है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की लिस्ट में पॉजिटिव आए पांच लोगों ने दावा किया है कि उनकी कोरोना जांच हुई ही नही लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनको कोरोना पॉजिटिव बताकर होम आइसोलेट कर दिया है।
बतादें कि मोटाहल्दू के खड़कपुर भवान सिंह नवाड़ में चार सितंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 101 लोगो को चिन्हित कर उनकी कोरोना जांच की। लेकिन लोगों के नही पहुंचने के कारण 70 लोगों की ही जांच हो पाई। गत दिवस स्वास्थ्य विभाग द्वारा 42 लोगों की जांच रिपोर्ट जारी की। जिसमें से सात लोगों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया।
कोरोना पॉजिटिव आई पुष्पा जोशी व कविता जोशी की तो जांच की गई लेकिन बांकि पांच लोगों का कहना है कि निजी कामों में व्यस्त होने के कारण वह जांच नही करा पाए थे। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताकर होम आइसोलेट किया गया है।
ग्रामीण सुनील जोशी, लता जोशी, प्राची जोशी, हेमा भट्ट व जगदीश पांडे ने बताया कि उन्होने किसी भी प्रकार की कोई जांच नही की। फेसेलिटी क्वारंटाइन के डर से उन्होने स्वास्थ्य विभाग से होम आइसोलेट करने का आग्रह किया है।
इधर बिना जांच के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है।
मोटाहल्दू कोविड केयर सेंटर के चिकित्साधिकारी हरीश पांडे से इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के फोन मेरे पास भी आए थे। सुशीला तिवारी अस्पताल स्थित भारत सरकार से मान्यता प्राप्त लैब से आई जांच रिपोर्ट के आधार पर ही इन लोगों को होम आइसोलेट किया गया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें