मोटाहल्दू- गुलदार के मूवमेंट से दहशत में ग्रामीण, ड्रोन की मदद से सर्च ऑपरेशन-पढ़ें पूरी खबर
गुलदार के मूवमेंट से दहशत में ग्रामीण ड्रोन कैमरे की मदद से वन विभाग ने चलाया सर्च ऑपरेशन, क्षेत्रवासियों से एतिहाद बरतने की अपील

मोटाहल्दू (नैनीताल)। जयपुर खीमा गांव में गुलदार की चहल कदमी से ग्रामीण दहशत में हैं। गुरुवार रात गुलदार ने ग्रामीण दया किशन कबडवाल के घर में पालतू कुत्ते को जख्मी कर दिया था। ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने मामले की सूचना प्रशासन व वन विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। जिस पर वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाने के साथ ही गश्त बढ़ा दी है।

शुक्रवार को तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्द्वानी रेंज की वन क्षेत्राधिकारी सावित्री गिरी टीम के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने ड्रोन कैमरे की मदद से प्रभावित क्षेत्र में 1 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान रेंजर सावित्री गिरी ने बताया गया कि ग्रामीणों के माध्यम से उन्हें क्षेत्र में पिछले 2 दिन से गुलदार के मूवमेंट की सूचना मिली है नैनीताल से ड्रोन मंगा कर गुलदार के मूवमेंट को सर्च किया जा रहा है उन्होंने बताया क्षेत्र में वन विभाग की दो टीमें तैनात की गई हैं यदि जरूरत पड़ी तो पिंजरा भी लगाया जाएगा।

उन्होंने ग्रामीणों से एतिहाद बरतने की अपील करते हुए कहा कि रात्रि के समय अनावश्यक विचरण ना करें तथा बच्चों को अकेले इधर उधर जाने दे। उन्होंने कहा वन विभाग की टीम गुलदार से ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है। इधर ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों के साथ उनका निरंतर संपर्क बना हुआ है, उन्होंने कहा जल्द ही क्षेत्रवासियों को गुलदार के आतंक से निजात मिलेगी।
। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सीमा पाठक ,ग्राम प्रधान ललित सनवाल ,उप प्रधान राकेश कविदयाल, समाजसेवी संदीप पांडे, योगेश कपिल, संतोष सती, करन कविदयाल, जगदीश जोशी, भाष्कर कबड़ाल, पंकज कबड़ाल, राहुल पाठक, कमल भट्ट, निरज कबडाल, अंकित कबडाल, पानदेब कबडाल, हेम चन्द्र कपिल, मनोज सुनाल, उमेश बिरखानी, विनोद, राजेंद्र अधिकारी, हरीश सुनाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें