मेरी सहेली:- महिला यात्रियों को ट्रेन में सुरक्षित सफर का सुखद एहसास
बरेली/लालकुआं। ट्रेन में महिला यात्रियों के सुरक्षित सफर को लेकर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जागरूकता अभियान के साथ ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला विंग का गठन कर मेरी सहेली अभियान की शुरुआत कर दी है।
ट्रेन में अकेले सफर कर रही महिलाओं के लिए रेलवे ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करते हुए जन जागरूकता अभियान प्रारंभ किया है मेरी सहेली नामक सुविधा के सहारे महिलाएं अब बिना घबराएं हुए अपनी यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित रूप से कर सकती हैं पूर्वोत्तर रेलवे में यह अभियान ट्रेन संचालन के साथ जोर पकड़ने लगा है रेलवे बोर्ड के इस ठोस कदम से महिलाएं काफी खुश नजर आ रही है। अब ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी आरपीएफ को सौंपी गई है। इसके लिए ‘मेरी सहेली’ नाम की सुविधा शुरू की गई है। लालकुआं में इस योजना की कमान प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल के दिशा निर्देशन में सब इंस्पेक्टर मनीषा मीणा के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय महिला टीम को सौंपी गई है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर बी के सिंह ने बताया कि सफर के दौरान ट्रेन में अकेले यात्रा कर रही महिलाओं को परेशानी ना हो इसके लिए अब रेलवे सुरक्षा बल पूरी तरह से तैयार है सरकार ने जो महिला खुद को असुरक्षित महसूस करती थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए ‘मेरी सहेली’ नाम की सुविधा शुरू की है। यदि अब महिला यात्री को कोई मनचला परेशान करता है या अन्य समस्या होती है तो वह ‘मेरी सहेली’ टीम से अपनी बात कह सकती है। उसकी पूरी मदद की जाएगी।
रेलवे बोर्ड से जारी सूची के अनुसार, हर कोच में यह टीम महिला यात्रियों का हाल-चाल लेती है। यह प्रक्रिया हर स्टेशन पर होगी। जहां से महिला ने सफर शुरू किया है वहां से गंतव्य तक उसे सुरक्षित पहुंचाया जाएगा। ट्रेन में पूछताछ के बाद उसकी पूरी जानकारी संदेश बनाकर कंट्रोल रूम को भेजी जाएगी गुरुवार को भी उप निरीक्षक मनीषा मीणा ने अपनी टीम के साथ सभी ट्रेनों में महिला यात्रियों से जानकारी ली तथा फोन से अपनी जानकारियां सांझा की इस दौरान उप निरीक्षक ने महिलाओं को मेरी सहेली सुविधा के बारे में विस्तार से बताया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें