मुहिम:- सड़क दुर्घटना से जीवन रक्षा
“मुहिम सड़क दुर्घटना से जीवन सुरक्षा”
हल्द्वानी:- अखिल भारतीय भृष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति एवं ब्रिक्स ह्यूमन राइट्स मिशन के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अनीश कुमार अग्रवाल ने उत्तराखंड प्रदेश के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर इस अति आवश्यक मुहिम का आगाज किया।
दोनो संस्था के सयुंक्तत्वधान में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप पाटिल बाबाश्री ने कहा कि इनमें कमी लाना अति आवश्यक है क्योंकि इससे कोई भी परिवार अचानक ही बिखर जाता है जोकि प्राकृतिक नही है और दो पहिया वाहनों से होने वाली अधिकांश दुर्घटना तेज गति, सड़क नियमों का पालन ना करना और मुख्यता हेलमेट का इस्तेमाल ना करना है।
संस्था इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता मुहिम चलाएगी और जगह जगह पर इसका प्रचार प्रसार भी करेगी।। इस ज्वलंत मुद्दे को आज संस्था के रामपुर रोड, हल्द्वानी स्थित कार्यालय में जरूरी समझा गया और सभी पदाधिकारियों ने अपना उचित सहयोग देने का भी आश्वसान दिया।

इस अवसर पर कनक चंद, नीतू रौतेला, भावना भंडारी, अनिल गुप्ता, शोभन सिजवाली, निःशुल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, प्रकाश रावत, शोभा जोशी के साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी ऑनलाइन मीटिंग के द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें