मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की दीं शुभकामनाएं
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समस्त प्रदेश वासियों को उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला की शुभकामनाएं दीं है।

अपने संदेश में सीएम ने कहा कि
प्रकृति पूजन का प्रतीक, उत्तराखण्ड का लोकपर्व #हरेला की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ जल, हिमालय तथा पर्यावरण आदि को बचाए रखने के लिए पेड़ों के महत्व को हम भली-भांति समझते हैं तो आइये, इस पावन अवसर पर हम संकल्प लें कि हर उत्तराखंडवासी एक पौधा अवश्य लगाए। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मानकों को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए पौधे अवश्य लगाएं।
इधर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन दुम्का ने समस्त क्षेत्रवासियों तथा राज्य वासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला प्रकृति की हरियाली में खुशहाली की प्रेरणा देता है ,उन्होंने कहा जीवन में पेड़ पौधों ,वनों का विशेष महत्व है पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा पेड़ पौधे धरती का श्रृंगार है प्रकृति की खुशहाली का प्रतीक है इसलिए हम सभी को अपने आसपास धरा को हरा भरा रखने के लिए पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए।

उत्तराखंड मॉर्निंग पोस्ट परिवार की ओर से भी समस्त राज्य वासियों ,सुधी पाठकों को हरेला महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, अपने घरों के आसपास तथा सार्वजनिक स्थलों में अधिक से अधिक पौधे लगाकर धरा को हरा भरा रखने का संकल्प लें। धरती में हरियाली- सभी के जीवन में खुशहाली इन्हीं शुभकामनाओं के साथ…




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें