मिनी उत्तराखंड बिंदुखत्ता गांव में उत्तरायणी कौतिक की धूम ,विधायक दुम्का बोले-अलौकिक है देवभूमि की संस्कृति
बिंदुखत्ता (नैनीताल)। देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल जनपद स्थित बिंदुखत्ता गांव में उत्तरायणी कौतिक की धूम मची हुई है। बिंदुखत्ता को मिनी उत्तराखंड भी कहा जाता है क्योंकि यहां राज्य के सभी 13 जनपदों के लोग निवास करते हैं।
उत्तरायणी कौतिक एवं मेला समिति बिंदुखत्ता के तत्वावधान में यहां जनता इंटर कॉलेज जड़ सेक्टर काररोड के प्रांगण में आयोजित उत्तरायणी महोत्सव का मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर सिंह बिष्ट , सुरुचि इण्डेन के संचालक केआर सिंह , किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश भट्ट , संजय खाती बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक दुम्का ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तरायणी कौतिक हमारी संस्कृति की विशिष्ट पहचान है, इसे सजों कर बढ़ावा देने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है। उन्होंनें उत्तरायणी कौतिक को भव्य रूप देने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि बिंदुखत्ता गांव समूचे उत्तराखंड की संस्कृति का संगम देखने को मिलता है उन्होंने यहां उत्तरायणी मेले के भव्य आयोजन पर मेला कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इस दौरान मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों को बैच अलंकृत कर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मेले में हिमालय कला केन्द्र ,संस्कृति ग्रुप , छोलिया नृत्य के अलावा सूचना विभाग के कलाकारों तथा स्कूल के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी को झूमने को मजबूर कर दिया। कौतिक को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखा गया , सुबह से लेकर देर रात तक मेला प्रांगण ग्रामीणों की भीड़ से खचाखच भरा रहा।
कौतिक में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के अलावा तमाम प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष देवी दत्त पांडे , वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत नेगी, मुख्य मेलाधिकारी गणेश गर्बयाल , मेला प्रबंधक देवेंद्र सिंह बिष्ट , सचिव शशि कुमार सिंह रावत ,कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह दानू , उप सचिव रमेश कुनियाल , ऑडिटर कविराज धामी , संरक्षक दीप जोशी ,उपाध्यक्ष प्रमोद कलौनी ,भगवान धामी ,मनोज बसनायत ,केदार दानू , रणजीत रावत ,प्रकाश आर्य , शेखर जोशी , पनीराम आर्य, मेला संरक्षक डॉ चंद्र सिंह दानू, खिलाफ सिंह दानू ,पूरन सिंह परिहार, गणेश नैनवाल , देव सिंह देवली ,सूरेश सुयाल ,सुशील यादव ,नरेंद्र रजवार , सांस्कृतिक प्रभारी शेर सिंह दानू ,सह प्रभारी जीवन पांडे ,सोशल मीडिया प्रभारी सोनू सुयाल, महिला मंडल की बीना जोशी , राधा दानू ,बिमला जोशी , तुलसी बिष्ट ,पुष्पा आर्य , उर्मिला धामी ,अनीता गोस्वामी समेत तमाम पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कविराज धामी ने किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें