मां बगलामुखी जयंती: राप्ती तट पर हवन यज्ञ, महामारी खात्मे की कामना, कीजिए दिव्य दर्शन
सत्य साधक गुरु जी ने दिया सुख- समृद्धि स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद
बलरामपुर। मां बगलामुखी जी की जयंती के पावन अवसर पर राप्ती नदी कोड़री घाट पर मां बगलामुखी हवन यज्ञ का आयोजन। कोरोना महामारी मुक्ति की कामना।
जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी द्वारा मां बगलामुखी जयंती के अवसर पर लोक कल्याण की कामना को लेकर यहां कोडरी घाट राप्ती नदी पर मां बगलामुखी जी के दिव्य हवन- यज्ञ का आयोजन किया गया।
मां बगलामुखी महायज्ञ के दौरान देश में सुख शांति, महामारी की रोकथाम तथा भक्त जनों की सुख समृद्धि की कामना की गई रिमझिम बारिश के बीच एक घंटा 36 मिनट तक तक चले हवन में तमाम श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर सत्य साधक गुरु जी ने देश विदेश में बसे सभी भक्तजनों को मां बगलामुखी जी की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए सुख समृद्धि व स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दिया। गुरुजी ने कहा अनादि काल से तीनों लोकों में जब भी कोई आपदा आई है सभी को मां के शरणागति होना पड़ा मां की कृपा से ही बड़ी से बड़ी आपदाओं का शमन हुआ है। गुरुजी ने कहा सभी हिंदू धर्म ग्रंथों में मां की महिमा का वर्णन करते हुए कई स्थानों पर ऐसे प्रसंग आए हैं जब सृष्टि की रक्षा के लिए ब्रह्मा ,विष्णु ,महेश को भी मां की शरणागति होना पड़ा है और मां की कृपा शक्ति से ही जगत की रक्षा हो सकी है।
गुरुजी ने कहा वर्तमान में पूरे विश्व में अनेक तरह की आपदाएं चल रही है, जगजननी मां बगलामुखी जी की कृपा से जल्द ही इन आपदाओं से देवभूमि भारत भूमि मुक्त होगी। गुरु जी ने सभी भक्तजनों से धैर्य बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि विपदा की इस घड़ी में बिल्कुल भी ना घबराए मां पर विश्वास रखें मां का ध्यान करें कोई भी आपदा बिपदा या नकारात्मक शक्तियां भक्तजनों का बाल भी बांका नहीं कर सकती हैं।
इस अवसर पर गुरु जी ने कहा कि जगजननी मां पीतांबरा बगलामुखी जी के हवन यज्ञ से तमाम देवीय आपदाओं पर अंकुश लगने के साथ ही वातावरण में व्याप्त नकारात्मक शक्तियों का दमन होता है। गुरुजी ने कहा हवन का आध्यात्मिक महत्व के साथ ही वैज्ञानिक आधार भी है। गुरुजी ने बताया हवन यज्ञ से वायु में व्याप्त तमाम रोगाणुओं का विनाश होता है तथा प्राण वायु में ऑक्सीजन की वृद्धि भी होती है।
इस मौके पर गुरु जी ने सभी भक्तजनों से गौपालन ,वृक्षारोपण , हवन यज्ञ आदि कर प्रकृति के संरक्षण के लिए प्रयासरत रहने की अपील भी की।
हवन यज्ञ कार्यक्रम में आचार्य सुरेंद्र नारायण द्विवेदी , योगेंद्र कौशल ,प्रधान चौधरी अजीत , चेतराम पाल ,प्रधान कैली , राहुल मिश्र, प्रतिनिधि विधायक शैलेंद्र सिंह शैलू , पुजारी पियूष कौशल , रामसमुझ साहू , अमन ,अशोक मिश्र , रक्षा राम , राजकुमार ,सौरभ , शिवम , बबलू सिंह आदि मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें