महिला पंचायत प्रतिनिधियों की नेतृत्व विकास कार्यशाला
महिला पंचायत प्रतिनिधियों की नेतृत्व विकास कार्यशाला
15 ग्राम पंचायतों की 40 महिला जनप्रतिनिधियों ने किया प्रतिभाग
भीमताल/नैनीताल । सरल संस्था द्वारा द हंगर प्रोजेक्ट के सहयोग से मंगलवार को विकास खण्ड भीमताल वाईएमसीए में महिला पंचायत प्रतिनिधियों की नेतृत्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विकास खण्ड की 15 ग्राम पंचायतो की 40 महिला जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
जानकारी देते हुये सरल संस्था की हेमा कबड़वाल ने महिला जनप्रतिनिधियों को संविधान ,मौलिक अधिकारों, ग्राम सभा ,ग्राम पंचायत की खुली बैठकों की जानकारी ,पंचायतो समितियां, पंचायत जनप्रतिनिधियों के अधिकार एवं कर्तव्यों की विस्तार से जानकारियां दी गई साथ ही 73 वे संविधान संशोधन, त्रिस्तरीय ढाँचे पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी साथ ही महिलाये किस तरह धीरे धीरे 50 प्रतिशत तक स्वयं नेतृत्व करके भी आयी है साथ ही घर की जिम्मेदारी के साथ साथ कार्यशाला तक आने से लगता है उनको सीखना है ताकि नेतृत्व खुद कर सके तथा गांव को विकास की धारा मे जोड सकें।
कार्यशाला में लक्ष्मी ,नीमा ,हेमा बिष्ट ने भी प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। संस्था द्वारा विकास खण्ड धारी मे भी महिला जनप्रतिनियोें को प्रशिक्षण दिये जाने की कार्ययोजना है जल्द ही कार्यशाला आयोजित की जायेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें