महाराष्ट्र: भंडारा जिला अस्पताल में दर्दनाक हादसा, आग से 10 नवजात बच्चों की मौत
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र से दर्दनाक हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है यहां देर रात एक अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई, इन बच्चों की उम्र 1 से 3 दिन तक बताई जा रही है। नवजात बच्चों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दे दिए है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के भंडारा में जिला अस्पताल के सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट में देर रात 2:00 बजे अचानक आग लगने से 10 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई जिस वक्त वहां आग लगी 17 नवजात मौजूद थे जिनमें 7 को बचा लिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भंडारा जिला अस्पताल के सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट में रात लगभग 2:00 बजे अचानक आग लग गई वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ ने धुआं उठता देख आईसीयू का दरवाजा खोला तो पूरा वार्ड धुंए से भरा हुआ था आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया गया लेकिन तब तक 10 बच्चों की आग में झुलस कर मौत हो चुकी थी, आशंका जताई जा रही है कि सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। घटना के बाद नवजात बच्चों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गहरा शोक जताया है।
उधर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जाहिर किया है उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें