महानायक अमिताभ बच्चन व अभिषेक बच्चन में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
मुबंई:- बॉलीवुड के लिए यह साल संकट भरा नजर आ रहा है ,
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एवं उनके पुत्र सिने अभिनेता अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी स्वयं अमिताभ बच्चन एवं उनके पुत्र अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी है।
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा कि मुझे जांच में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है अस्पताल में भर्ती हो गया हूं अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है परिजनों एवं स्टाफ की भी जांच करा ली है उनकी रिपोर्ट का इंतजार है साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि पिछले 10 दिन से मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।
इसके कुछ ही देर बाद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर लिखा कि आज मैं और पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हम दोनों को हल्के लक्षण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों सभी की जांच करा रहे हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वह शांत रहें और घबराए नहीं ।धन्यवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जया और ऐश्वर्या बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अमिताभ और अभिषेक बच्चन की तबीयत के बारे में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दोनों की सेहत स्थिर है चिंता की कोई बात नहीं है।
बताया जा रहा है दोनों में कोरोना के हल्के के लक्षण हैं ,उनके करोड़ों फैंस तथा बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
इधर दूसरी खबर सिने अभिनेत्री रेखा के बंगले को सील कर दिया गया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका सिक्योरिटी गार्ड कोरोना संक्रमित पाया गया है। बांद्रा बैंड स्टैंड स्थित उनके बंगले पर बीएमसी ने कंटेनमेंट जोन का नोटिस लगा दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें