मंडल रेल प्रबंधक ने यात्री सुविधाओं का जाना हाल, भोजीपुरा ,बहेड़ी ,लालकुआं रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण दिए यह निर्देश

बरेली/लालकुआं। मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने इज्जतनगर-लालकुआं रेल खंड का सड़क मार्ग से भोजीपुरा, बहेड़ी एवं लालकुआं स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, टिकट घर, प्रतीक्षालय एवं स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओं का गहन निरीक्षण कर उनके उन्नयन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भोजीपुरा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या तीन की ओर किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए विकास कार्यों को शीघ्र कार्य निष्पादन के लिए निर्देशित किया तथा भोजीपुरा यार्ड में रेलपथ को बारीकी से संरक्षा की दृष्टि से जाँचा। उन्होंने किच्छा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या दो के उच्चीकरण के बारे जानकारी प्राप्त की।
लालकुआं रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर किए जा रहे विकास कार्यों को देखा तथा समस्त कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। वापसी में मंडल रेल प्रबंधक सिंह ने लालकुआं से इज्जतनगर तक स्वचालित दुर्घटना राहत गाड़ी का परीक्षण भी किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अरुण खुन्नू, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय अखिलेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अनूप सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी सी.एल. साह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीतू, वरिष्ठ विद्युत इंजीनियर सुमित गर्ग, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर सवारी एवं माल डिब्बा नवीन कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री जीपीएस नारायण, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ओ एंड एफ पी.के. शर्मा, मंडल इंजीनियर (मुख्यालय) मसूद अहमद सहित मंडल के अधिकारी, सुपरवाइजर एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें