भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बंशीधर भगत की ताजपोशी, पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
देहरादून। भाजपा के वरिष्ठ नेता व कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत को सर्वसम्मति से उत्तराखंड भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
केन्द्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मेघवाल ने मनोनयन पत्र देते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत को भाजपा की कमान सौंपी गई है। भाजपा राज्य मुख्यालय में हुई बैठक में बंशीधर भगत को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर चुना गया।
मिलनसार- हंसमुख स्वभाव के बशीधर भगत को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।
बंशीधर भगत का राजनीतिक सफर-
1975 में जनसंघ पार्टी से जुड़े थे
रामजन्म भूमि आन्दोलन के दौरान बंशीधर भगत 23 दिन अल्मोड़ा जेल में भी रहे.
साल 1989 में बंशीधर भगत ने नैनीताल-ऊधम सिंह नगर ज़िले में अध्यक्ष पद संभाला.
1991 में वह पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा में नैनीताल से विधायक बने.
1993 में दूसरी और 1996 में तीसरी बार नैनीताल से विधायक बने.
बंशीधर भगत यूपी सरकार में खाद्य और रसद राज्यमंत्री रहे
2017 के विधानसभा चुनाव में बंशीधर भगत 6वीं बार कालाढूंगी से विधायक बने

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें