भष्टाचार पर जीरो टालरेंस नीति , सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई
देहरादून:-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू हो चुकी है इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं इस सप्ताह में सभी जनपदों में योजना के तहत पहले चरण का काम शुरू हो जाएगा मुख्यमंत्री ने सरकार का जीरो टॉलरेंस नीति पर अटल रहने की बात को भी दोहराया।
उन्होंने कहा जब तक सरकार है तब तक भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्यवाही होती रहेगी जांच के संबंध में उन्होंने कहा कि समय बद्ध तरीके से की गई जांच से ही आरोपित को उसके दोष की सजा दी जा सकती है मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार करने वालों पर नजर रखने की बात कही ।

मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रोजगार वर्ष का कार्यक्रम लगातार चल रहा है आरक्षण के कारण कार्रवाई रुक गई थी अब कोरोना संक्रमण आने में दिक्कतें हैं अधिकारियों से कहा गया है कि जो परीक्षा पहले 1 दिन में होती थी उसे तीन से चार दिन में कराया जाए ताकि सुरक्षित शारीरिक दूरी के मानकों का अनुपालन किया जा सके मुख्यमंत्री ने रोजगार वर्ष घोषित किया है तो कार्रवाई होनी ही चाहिए।
भ्रष्टाचार के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पद की शपथ ली थी तब उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने की बात कही थी सरकार बिल्कुल स्पष्ट रुख अपनाए हुए हैं जब तक सरकार रहेगी तब तक इसी नीति पर काम होता रहेगा जांच के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच तभी फायदेमंद है जब वह तरीके से की जाए जांच में देरी होने के कारण कई बार आरोपियो को बच निकलने के लिए समय मिल जाता है समय बद्ध जांच में आरोपियो पर कार्रवाई की जा सकती है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया के नाम पर कुछ लोग असामाजिक हो जाते हैं भ्रामक प्रचार किया जाता है ऐसे लोगों पर नजर रखने को कहा गया है देखा जा रहा है कि कहीं वह किसी एजेंडे के तहत काम तो नहीं कर रहे हैं।
जो लोग इसका सकारात्मक इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें शाबाशी भी दी जा रही है जो गलत कर रहे हैं उन पर नियमानुसार कार्रवाई के लिए कहा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें