भगवान शिव परम कल्याणकारी, शिवमय है संपूर्ण सृष्टि-महात्मा अंकिता बाई
भगवान शिव परम कल्याणकारी , संपूर्ण सृष्टि शिवमय है-महात्मा अंकिता बाई
जनपद नैनीताल अंतर्गत श्री हंस प्रेम योग आश्रम बिंदुखत्ता में चल रहे शिव महोत्सव के चौथे दिन बरेली से आई महात्मा अंकिता बाई ने शिव तत्व विवेचन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संपूर्ण सृष्टि शिवमय है ,शिव से हटकर कुछ भी नहीं है ।

महात्मा अंकिता बाई ने कहा कि जिस प्रकार जल में शीतलता अग्नि में दहकता सूर्य में तपन चंद्रमा में चांदनी पुष्प में सुगंध और दूध में घी व्याप्त है उसी प्रकार संपूर्ण संसार शिव में व्याप्त हैउन्होंने कहा जिस तरह वृक्ष की जड़ सींचने से शाखाएं पुष्ट होती है उसी प्रकार शिव की आराधना करने से यह संसार रूपी शरीर पुष्ट होता है । उन्होंने कहा कि शिव पुराण में शिव की आराधना को सभी का अभय प्रदान करने वाला सभी का अनुग्रह प्रदान करने वाला और सभी का उपकार करने वाला बताया गया है ।
उन्होंने कहा कि शिव को आशुतोष कहा गया है आशुतोष भगवान शिव परम कल्याणकारी और दयामयी है उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में शिव की आराधना नित्य अवश्य करनी चाहिए ।
इस दौरान महात्मा सत्यबोधानंद ,कार्यक्रम के आयोजक महात्मा सार्था नंद , महात्मा साधना नंद ,महात्मा विद्वतानंद ,महात्मा स्नेहा बाई , महात्मा पुष्पा बाई ,महात्मा लीलावतीबाई ,महात्मा परिचारिका बाई ने भी शिव तत्व पर विवेचना कर श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया । इधर शिव महोत्सव को लेकर गजब का उत्साह बना हुआ है, बाल कलाकारों ने पारंपरिक परिधानों में सज धज कर सुप्रसिद्ध धार्मिक लोक नृत्य खोल दे माता खोल भवानी धार में केवाड़ो प्रस्तुत कर श्रद्धा और भक्ति के अनूठे संगम में चार चांद लगा दिए। महात्मा सार्थानंद ने बताया कि मंगलवार को नित्य की भांति सुबह रुद्री पाठ होगा तत्पश्चात सत्संग प्रवचन के बाद हवन अनुष्ठान पूर्णाहुति के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से संत समागम में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है ।
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी जानकी गोस्वामी ,गोविंदी देवी , कविता ,मधु अग्रवाल ,मीना, चंद्रा मेलकानी ,हीरा खाती ,तारा पांडे , सुंदरलाल मौर्य ,स्वामीनाथ , जानकी झा ,चंदा देवी ,संजय वर्मा ,रेखा वर्मा ,जगदीश चंद्र अग्रवाल ,डॉक्टर मनीषा चौहान समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें