बड़ी खबर:-लालकुआं से दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ
विधायक नवीन दुम्का ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
(हरीश भट्ट) लालकुआं (नैनीताल)। लालकुआं व आसपास के क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी ,लालकुआं से दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ ,विधायक नवीन दुम्का ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ।
क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने आज सोमवार सुबह लालकुआं से दिल्ली के लिए उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बस का लालकुआं रेलवे स्टेशन के पास से हरी झंडी दिखाकर दिल्ली को रवाना किया अब यह बस प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे लालकुआं से चलकर शाम 4:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी तथा रात्रि में 8:00 बजे आनंद विहार बस अड्डे से चलकर सुबह 4:00 बजे लालकुआं पहुंचेगी।

इस उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बस के संचालन से लालकुआं, फूलबाग, रुद्रपुर, बिलासपुर, रामपुर, मुरादाबाद, गजरौला यात्रियों को फायदा होगा रुद्रपुर परिवहन निगम के एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद लालकुआं से और बसों का भी संचालन किया जाएगा । इस दौरान आज पहली बार बस को लेेकर जाने वाले चालक महेश चंद पांडे एवंं परिचालक महेश चंद्र पांडे दोनों नाम राशि इस बस को ले जाने के गवाह बने ।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने बताया कि परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से विशेष अनुरोध के बाद इस बस सेवा का संचालन प्रारंभ हुआ है जो अब नियमित रहेगा ।
इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान , भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ,वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, राजकुमार सेतिया सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें