किच्छा:-लापता दंपति के शव झाड़ियों में मिले , जांच में जुटी पुलिस
:-पिछले दो दिन से गायब दंपति के शव झाड़ियों में मिले ,
जांच में जुटी पुलिस
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा कोतवाली क्षेत्र के वाडॅ संख्या तीन से दो दिन से गायब पति-पत्नी के शव बरामद हुए हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि आज दोपहर सूचना मिली कि दो लोगों के शव आजाद नगर स्थित शीड प्लांट के पीछे पड़े हुए हैं । घटना की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने जब दोनों की शिनाख्त करवाई तो दोनों पति पत्नी निकले। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि किच्छा वार्ड 3 निवासी चंद्रपाल व उसकी पत्नी कमला देवी बुधवार शाम से गायब चल रहे थे। दोनों मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके गायब होने पर आस पड़ोस के लोगो ने उन्हें काफी तलाश किया लेकिन उनका कुछ भी पता नही चल सका । जिसके बाद दोनों के गायब होने की सूचना पुलिस को आज सुबह दी गयी थी। जिसके बाद से ही पुलिस व आसपास के लोग दोनों को तलाश करने में जुटे हुए थे। आज जब कुछ लोग सीड प्लांट के पीछे तलाश में जुटे हुए थे तभी दोनों के शव झाड़ियों में दिखाई दिए।
जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें