ब्रेकिंग-शराब तस्करों को कोरोना का भी नहीं रहा खौफ, पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात शराब तस्कर
लालकुआं,(नैनीताल)। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में जहां लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं वही शराब तस्कर बेखौफ होकर अवैध शराब के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की।
पकड़ा गया शराब तस्कर धौराडाम से बाइक द्वारा यहां लालकुआं बिंदुखत्ता में अवैध शराब की खेप लेकर आ रहा था।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इमली घाट के पास छापेमारी कर धौराडाम नजीमाबाद ,थाना किच्छा उधमसिंह नगर निवासी कुख्यात शराब तस्कर परमजीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह को दबोच लिया तलाशी के दौरान आरोपी के पास 80 पाउच अवैध कच्ची शराब के बरामद हुए। टीम ने बाइक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है तथा आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान कोतवाल सुधीर कुमार ने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
टीम में कोतवाली के उपनिरीक्षक राकेश कठायत, हेड कांस्टेबल पदम सिंह ,कांस्टेबल तरुण मेहता , राजेश कुमार शामिल रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें