ब्रेकिंग लालकुआं:- कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
लालकुआं। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में डिपो नंबर 5 के पास कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया , सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सांय करीब 6:00 बजे एक टाटा नेक्सल कार संख्या यूके 06 एटी/ 3761 हल्द्वानी की ओर से लालकुआं को तीव्र गति से आ रही कार का अगला टायर फटने से अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।

कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत बेस अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त हल्द्वानी देवलचौड के उमंग विहार कालौनी निवासी पप्पू पुत्र तारा चन्द्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक पप्पू राजमिस्त्री का कार्य करता था। परिजनों ने बताया कि वह बहेड़ी किसी काम से गया हुआ था तथा वहां से वापस लौट रहा था। बताया गया कि मृतक के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनमें तीन लड़कियां तथा दो लड़के हैं। पप्पू परिवार का एकमात्र सहारा था।
घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर घटना के बाद कार चालक फरार हो गया है पुलिस ने कार को कब्जे में लेने के साथ ही चालक की तलाश शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें