हल्द्वानी:- बिंदुखत्ता में ग्रामीण के सामने पालतू कुत्ते को उठा ले गया गुलदार
हल्द्वानी। यहां बिंदुखत्ता के शीशमभुजिया क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से हडकंप मच गया। गुलदार ग्रामीणों के सामने पालतू कुत्ते को उठाकर ले गया , घटना से क्षेत्र वासियों में दहशत बनी हुई है मामले की सूचना वन विभाग को दे दी है घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज रविवार सुबह अपने पालतू कुत्तों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले बिंदुखत्ता क्षेत्र के शीशम भुजिया में ग्रामीण के सामने गुलदार कुत्ते को उठाकर गन्ने के खेत में ले गया।
इस घटना पर मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीण ने हो-हल्ला मचाया तब तक कुत्ते को घसीट कर गन्ने के खेत में इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
उधर घटना के बाद एक बार फिर गुलदार निकल कर के सड़क पर आया जिससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है।
सामाजिक कार्यकर्ता कविंद्र कोरंगा एवं गौरव कोरंगा के अनुसार रविवार सुबह करीब 7 बजे शीशम भुजिया बिंदुखत्ता निवासी ग्रामीण बलवंत अपने तीन कुत्तों के साथ मॉर्निंग वॉक पर गए हुए थे कि अचानक गन्ने के खेत से निकलकर एक गुलदार ने कुत्ते पर हमला कर दिया तथा कुत्ते को घसीट कर के वापस गन्ने के खेत में चला गया इस घटना से बलवंत सिंह भयभीत हो गए तथा उन्होंने किसी तरह से लोगों को इकट्ठा कर घटना की सूचना दी । ग्रामीणों के शोरगुल करने के उपरांत कुत्ते को गुलदार ने छोड दिया जो घायल अवस्था में है ग्रामीणों के अनुसार कुत्ते के शरीर में गुलदार के दांतो के निशान नजर आ रहे है।
ग्रामीणों का घटनास्थल के पास जमावड़ा लगा हुआ है। इधर वन क्षेत्राधिकारी गौला रेंज आर पी जोशी ने बताया कि मामले की सूचना मिल गई है उन्होंने टीम को मौके पर रवाना कर दिया है। उन्होंने ग्रामीणों से एहतियात बरतने की अपील की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें