ब्रेकिंग- पुलिस ने नशे के सौदागर को दबोचा, 4.10 ग्राम स्मैक बरामद- पढ़ें पूरी खबर
नशा उन्मूलन अभियान में हल्दूचौड़ चौकी पुलिस को बड़ी सफलता ,4.10 ग्राम के साथ नशे के सौदागर को दबोचा
हल्दूचौड़ (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत हल्दूचौड़ चौकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
कोतवाल सुधीर कुमार के नेतृत्व में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी जगबीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ एक नशे के सौदागर को 4.10 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथ दबोचा।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रजत भट्ट पुत्र दया कृष्ण निवासी दुम्का बंगर हल्दूचौड़ बताया। चौकी प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
आरोपी को पकड़ने वाली टीम में चौकी प्रभारी जगबीर सिंह के साथ कांस्टेबल ललित सती और कांस्टेबल सतीश कुमार शामिल रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
ये से समाज के दुश्मन को बिल्कुल नहीं बक्शा ना चाहिये,