ब्रेकिंग न्यूज: गौला निकासी गेट बंद होने से हजारों खनन व्यवसाई व श्रमिक बेरोजगारी की कगार पर, विधायक नवीन दुम्का को सौंपा ज्ञापन- पूरी खबर
गौला निकासी गेट बंद होने से हजारों खनन व्यवसाई व श्रमिक प्रभावित, लालकुआं-इमलीघाट के खनन व्यवसायियों ने विधायक नवीन दुम्का को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी/लालकुआं। कुमाऊं की सबसे बड़ी नदी गौला में खनन कार्य ठप होने से जहां सरकार के राजस्व को भारी नुकसान पहुंच रहा है वही खनन कार्य से जुड़े हजारों लोग बेरोजगारी की कगार पर पहुंच चुके हैं। इधर आज से स्टोन क्रशर संचालकों द्वारा हड़ताल का ऐलान करने से समस्या और भी गंभीर हो गई है।
गौरतलब है कि विगत 14-15 फरवरी को संयुक्त टीम द्वारा किए गए सर्वेक्षण के उपरांत क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का के प्रयासों से मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय सांसद के प्रयासों के द्वारा शासन से 12 लाख घन मीटर आरबीएम निकासी की अनुमति प्रदान की गई।
इधर उक्त उपखनिज का आवंटन लालकुआं व इमलीघाट निकासी गेटों के लिए ना किए जाने के चलते यह गेट फिलहाल अस्थाई रूप से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।

लालकुआं व इमलीघाट खनन गेट से जुड़े वाहन स्वामियों एवं खनन व्यवसायियों का कहना है कि यहां आरबीएम भरपूर मात्रा में उपलब्ध है, इसके बावजूद भी गेट बंद किए जाने से खनन व्यवसायियों के समक्ष बेरोजगारी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
इस संबंध में आज खनन व्यवसायियों ने लालकुआं निकासी गेट में बैठक के उपरांत क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनसे अनुरोध किया गया कि यहां उपखनिज की निकासी अविलंब शुरू की जाए। खनन व्यवसायियों ने कहा कि लालकुआं-इमलीघाट.क्षेत्र में आरबीएम की मात्रा प्रचुर मात्रा में है। निकासी गेट बंद होने से हजारों वाहन स्वामियों एवं मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो रहा है।

इधर विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है इस दौरान सैकड़ों खनन व्यवसाई मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें