हल्द्वानी:-हाथी के हमले में महिला की दर्दनाक मौत ,परिजनों में कोहराम
हल्द्वानी। यहां गौलापार के हरिपुर ठठोला दानी बंगर गांव में आज सोमवार की सुबह हाथी ने हमला कर एक बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौलापार के हरिपुर ठठोला गांव निवासी वन वाचर त्रिलोक राम की पत्नी पार्वती देवी उम्र लगभग 58 वर्ष आज सुबह करीब 5:30 बजे घर के बाहर टहल रही थी कि इसी दौरान हाथी ने हमला कर दिया, शोरगुल सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

इधर सूचना पर मौके पर पहुंचे गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि यह घटना आज सुबह लगभग 5:30 बजे तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज अन्तर्गत बेरीपढाव बीट नंबर 8 में हुर्ई है। उन्होंने बताया महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया महिला का पति त्रिलोक राम वन विभाग में वाचर के पद पर कार्यरत है उन्होंने कहा
मृतका के परिजनों को निर्धारित मुआवजे के साथ ही हर संभव मदद दी जाएगी।
बताते चलें कि अभी 15 दिन पूर्व चोरगलिया क्षेत्र में वन वाचर भुवन राम की हाथी के हमले में मौत हो गई थी क्षेत्र में लगातार दूसरी घटना होने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

इधर क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ललित आर्य ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार बेहद गरीब है, उन्होंने बताया मृतका के 4 बेरोजगार बच्चे हैं। उन्होंने
पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा तथा उनके परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग की। ललित आर्य ने कहा कि क्षेत्र में हाथी से हमले की एक माह के भीतर यह दूसरी घटना। घटित हो गई है , उन्होंने शासन प्रशासन तथा वन विभाग से ग्रामीणों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें