ब्रेकिंग न्यूज़, हल्द्वानी- रेलवे सुरक्षा बल ने साइबर कैफे में मारा छापा, रेलवे ई टिकट की दलाली करते दो लोगों को रंगे हाथ दबोचा
हल्द्वानी। रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम की टीम ने साइबर कैफे में छापेमारी कर ई रेलवे टिकट के दो दलालों को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की। रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार के नेतृत्व में
निरीक्षक मयंक चौधरी साथ सउनि बृजमोहन शर्मा साथ स्टाफ सीआईबी इज्जत नगर एवं साथ स्टाफ उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार आईआरसीटीसी द्वारा अधिकृत एजेंटों के द्वारा पर्सनल आई डी पर जारी ई-टिकटों के अवैध व्यापार करने वाले ऐसे एजेंटों के विरुद्ध अभियान के दौरान
सेंट्रल हॉस्पिटल के पास कुसुम खेड़ा कालाढूंगी रोड हल्द्वानी में जोशी साइबर पांइट नामक दुकान पर मुखबिर खास की सूचना पर दबिश दी गई तो दुकान पर कैलाश चंद्र पुत्र नाथू दत्त निवासी आर के टेंट हाउस रोड कुसुम खेड़ा थाना मुखानी जिला हल्द्वानी उम्र 34 वर्ष तथा दीपक चंद्र भट्ट पुत्र भीम दत्त भट्ट निवासी ग्राम बांकू थाना किम तोली जिला चंपावत उम्र करीब 20 वर्ष नामक व्यक्ति को पर्सनल आईडी से बनाई हुई 12 अदद ई-टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया ।
जिनमें से 01 टिकट तत्काल श्रेणी की है तथा सभी टिकटों पर यात्रा शेष है। टिकटों की कीमत ₹ 7573 है। दौराने चेकिंग यह भी सामने आया कि उक्त व्यक्ति 2018 से अभी तक कई लाख रुपए की टिकट बना चुका था।
उक्त व्यक्ति itz easy cash से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट जारी करने हेतु अधिकृत है।
। बाद मौके की कार्रवाई अभियुक्तौ को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट काठगोदाम पर लाकर मय बरामद उपकरण व जामा तलाशी से प्राप्त सामान के सुपुर्द किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें