ब्रेकिंग न्यूज़ – रुद्रपुर। डीएम ऑफिस सभागार में बिज्जू के घुसने से हड़कंप, वन विभाग की टीम ने 2 घंटे में किया सफल रेस्क्यू
रुद्रपुर। यहां जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के कार्यालय स्थित अब्दुल कलाम आजाद सभागार में बिज्जू के घुसने से हड़कंप मच गया, आनन-फानन में मामले की सूचना वन क्षेत्राधिकारी को दी।
सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर पंकज शर्मा के निर्देशन में तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के उपरांत बिज्जू को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद किया गया।
वन क्षेत्राधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि आज सुबह 8 बजे डीएम ऑफिस से उनके पास फोन आया कि अब्दुल कलाम आजाद सभागार में बिच्छू घुस गया है, सूचना पर उन्होंने तुरंत टीम को मौके पर भेजा, उन्होंने बताया
बिज्जू को सुरक्षित रेस्क्यू कर तराई केंद्रीय वन प्रभाग अंतर्गत टांडा के घने जंगल में छोड़ दिया गया है।
उन्होंने बताया बिज्जू जंगलों मे पेड़ों में रहता है कभी कभार यह आबादी में भी पहुंच जाते हैं।
उन्होंने बताया यह एक स्तनधारी जानवर है तथा मांसाहारी है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें