ब्रेकिंग न्यूज़- पुलिस ने दबोचे तीन नशे के सौदागर, सवा लाख रुपए की स्मैक व 7 पेटी अवैध शराब बरामद..पढ़ें पूरी खबर
लालकुआं/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे हैं नशा उन्मूलन अभियान के तहत यहां कोतवाली पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को 12 ग्राम स्मैक के साथ पकडऩे में सफलता हासिल की। पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1 लाख 20 हजार रुपये है।

आज गुरुवार को कोतवाल सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाइक सवार दो युवकों को जांच के लिए रोका, शक होने पर तलाशी के दौरान आरोपियों के पास 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम धर्मेंद्र कश्यप उर्फ धर्मु पुत्र मुन्ना लाल उम्र 32 वर्ष निवासी बड़ी मुखानी पीली कोठी हल्द्वानी तथा महेंद्र सिंह लटवाल उर्फ मोंटू पुत्र पदम सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी बड़ी मुखानी पीली कोठी हल्द्वानी बताया।
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास 5 ग्राम तथा 7 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी तस्करों को पकड़ने वाली टीम में कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा उप निरीक्षक चंद्रशेखर जोशी कांस्टेबल परमिंदर सिंह , कॉस्टेबल तरुण मेहता ,सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें–
7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी। आज गुरुवार को यहां थानाध्यक्ष मुखानी भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान लामाचौड चौराहे पर अल्टो कार संख्या यूके 04 डी 6735 को जांच हेतु रोका। तलाशी के दौरान कार में 7 पेटी (327 पव्वे ) पार्टी स्पेशल मार्का अंग्रेजी शराब के बरामद हुए।
पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया ,पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम साहिल उर्फ सलीम पुत्र नसरुद्दीन राही उम्र 25 वर्ष निवासी मंडी जोशी बिहार गौजाजाली हल्द्वानी बताया।
पुलिस ने वाहन तथा अवैध शराब को कब्जे में लेते हुए आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
टीम में.उप निरीक्षक महेंद्र सिंह कांस्टेबल शंकर सिंह आदि मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें