ब्रेकिंग न्यूज़ दिनेशपुर /उधम सिंह नगर- लाखों रुपए की खैर की लकड़ी से लदे वाहन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

दिनेशपुर। वन विभाग तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने पंचानन गांव में छापेमारी कर अवैध खैर की लकड़ी से लदे एक टाटा 407 वाहन के साथ दो लकड़ी तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की। जबकि तीन आरोपी मौके से भागने में सफल रहे।
मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि दिनेशपुर से आगे पंचानन गाँव में एक वाहन में खैर की लकड़ी भरने वाली है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर वनदरोगा चन्द्र प्रकाश जोशी, मदन सिंह बिष्ट तथा
वन आरक्षी अशोक सिंह बिष्ट के साथ उक्त स्थान की ओर गये।
रास्ते में थाना दिनेशपुर से भी फोन द्वारा इसी संबन्ध में सूचना मिली। जैसे ही वन गश्ती दल दिनेशपुर के पास काली मंन्दिर से आगे पंचानन पुर गाँव में पहुंचा तो एक घर के पास एक वाहन में खैर की लकड़ी भर रहे थे।
वन विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम को देख अपराधी मौके से भागने लगे, लेकिन पुलिस विभाग तथा वन विभाग के कर्मचारियों की मुस्तैदी से दो आरोपी सौरभ सरकार तथाआसमुहम्मद को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
तीन अन्य आरोपी भागने में सफल हो गये। अवैध अभिवहन में शामिल वाहन टाटा 407को मय 48 गिल्टे खैर के जब्त कर लिया गया।
पकड़े गये अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें