ब्रेकिंग न्यूज़:-गौला रेंज के जंगल में पेड़ से लटका मिला फॉरेस्टर का शव
लालकुआं(नैनीताल)। यहां जंगल में वन दरोगा का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की गहनता से तहकीकात शुरू कर दी है।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज में तैनात वन कर्मी का जंगल में गुज्जर खत्ते के पास पेड़ में लटका हुआ शव बरामद किया गया। वन कर्मी शनिवार 11 बजे जंगल में गया था तब से वह वापस नहीं लौटा। वन कर्मी का शव मिलने से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गौरतलब है कि गौला रेंज में वन दरोगा के पद पर कार्यरत किशोर धपोला पुत्र हयात सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी जयपुर बीसा मोटाहल्दू शनिवार को 11 बजे गौला रेंज के गौला रोखड़ में ड्यूटी करने गया था। जिसके बाद से वह वापस नही लौटा। अनहोनी होने से आशंकित परिजनों व वन कर्मियों ने रात्रि में ही वन दरोगा की तलाश प्रारम्भ कर दी। लेकिंन रात्रि में उसका कोई पता नही लग सका। रविवार की सुबह गौला रेंज के गौला रोखड़ गुज्जर खत्ता के पास वन दरोगा का शव हल्दू के पेड़ में रस्सी से लटका हुआ मिला। जिसके बाद वन कर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर वन कर्मियों के साथ ही पुलिस बल मौके पर पहुच गया। प्रारंभिक जांच करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन दरोगा की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें