ब्रेकिंग न्यूज़: गुलदार की तीन खालों के साथ वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, नेपाल के रास्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेची जाती थी गुलदार की खाल- पढ़ें पूरी खबर
गुलदार की 03 खालों सहित वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार
चंपावत- पुलिस एसओजी एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक वन्यजीव तस्कर को गुलदार की तीन खालो के साथ पकडऩे में सफलता हासिल की। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गुलदार की खालों को नेपाली तस्करों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचता था।
प्रातः घटनाक्रम के अनुसार लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक चम्पावत के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी टनकपुर/चम्पावत के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे माद्क पदार्थों एवं वन्य जीव तस्करी की रोकथाम हेतु चलायें जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 27.02.2020 को जनपद चम्पावत की एसओजी, थाना लोहाघाट एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत छतरी चौराहा बाराकोट के पास एक बिना न0 की स्कूटी सूजूकी में अभियुक्त राजेन्द्र नाथ गोस्वामी पुत्र भैरव नाथ गोस्वामी, उम्र 45 वर्ष, निवासी पत्यूड़ा, बाराकोट थाना लोहाघाट जनपद चम्पावत के कब्जे से 03 गुलदार की खाल बरामद की गयी है ।
तीनों गुलदारो में से एक की लम्बाई 06 फीट 10 इन्च, उम्र 07 वर्ष लगभग, दूसरे की लम्बाई 7.50 फीट, उम्र 09 वर्ष लगभग तथा तीसरे की लम्बाई 7 फीट उम्र 09 वर्ष लगभग पायी गयी। अभियुक्त उपरोक्त को आवश्य वैधानिक कार्यवाही हेतु मय खालों एवं स्कूटी के वन विभाग के सुपुर्द किया गया है।
अभियुक्त राजेन्द्र उपरोक्त द्वारा पुछताछ में बताया गया कि उसने यह तीनों गुलदार स्वयं अपने लाईसेन्सी बंदूक से काली कुमाउ रेन्ज बाराकोट के जंगलो से मारे है।
गुलदार की खालों को वह नेपालमूल के लोगो को बेचता था जिससे ये खाले नेपाल में बेची जाती थी तथा नेपाली तस्करो के माध्यम से अन्तराष्ट्रीय बाजार में बेची जाती थी ।
अभि0 राजेन्द्र भूतपूर्व सैनिक है तथा वर्तमान में वह कॉपरेटिव बैक बाराकोट में कार्यरत है। गोपनीय सूत्रो से पता चला है कि इसके द्वार इससे पूर्व भी कई गुलदारों को मारकर उनकी खालों को गड्डा चौकी नेपाल में बेचा गया है।
नाम पता अभियुक्त गण-
राजेन्द्र नाथ गोस्वामी पुत्र भैरव नाथ गोस्वामी, उम्र 45 वर्ष, निवासी पत्यूड़ा, बाराकोट थाना लोहाघाट जनपद चम्पावत
बरामदगी –
03 गुलदार की खाल
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
01- उ0नि0 विरेन्द्र रमौला प्रभारी एसओजी
02- उ0नि0 हेमन्त कठैत थाना लोहाघाट
03- उ0नि0 देवेन्द्र मेहता थाना लोहाघाट
04 -कानि0 दीपक प्रसाद एसओजी चम्पावत
05- कानि0 राकेश रौंकली एसओजी
06-कानि0 मनोज बैरी
07- कानि0 मतलूब खान एसओजी
08- कानि0 धर्मबीर सिंह एसओजी
09- कानि0 सद्दाम हुसैन सर्विलांस
10-कानि0 भुवन पाण्डेय सर्विलांस
वन विभाग टीम-
01- श्री उत्तम नाथ गोस्वामी वन दरोगा काली कुमाऊ रेन्ज
02- गिरिश जोशी बीट अधिकारी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें