ब्रेकिंग न्यूज:पुलिस ने तीन शराब तस्कर व दो स्मैकियों को दबोचा, शराब भट्टी सीज-पढ़े पूरी खबर
हल्द्वानी। लॉक डाउन में सुरक्षा के दृष्टिगत शांति व्यवस्था हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम ने छोटा हाथी में अवैध शराब लाद कर ले जा रहे दो शराब तस्करों को रंगेहाथ दबोचा, तलाशी के दौरान वाहन में 20 पेटी अवैध देसी मसालेदार शराब बरामद हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लॉक डाउन के नियमों का अनुपालन करवाने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि इसी दौरान छोटा हाथी वाहन संख्या यूके 04 सीए 6535 को जांच हेतु रोका, जांच के दौरान वाहन में 20 पेटी अवैध देसी मसालेदार शराब बरामद हुई पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सूरज कुमार पुत्र गणेश राम तथा प्रमोद कुमार पुत्र गुलाब राम निवासी गण मल्ला प्लांट दमुआढ़ूंगा काठगोदाम बताया।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम व धारा 144 सीआरपीसी लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188/ 269/ 270 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर दिया है तथा पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह शराब जज कोर्ट के सामने स्थित शराब भट्टी से लेकर आए हैं।

जिस पर थानाध्यक्ष काठगोदाम नंदन सिंह रावत तथा आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट उक्त शराब भट्टी पर जांच के लिए पहुंचे स्टॉक बुक को चेक किया तो उसमें अनियमितताएं पाए जाने पर धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने पर तत्काल प्रभाव से शराब भट्टी को सीज कर दिया है।
इधर लालकुआं कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन के दृष्टिगत शांति व्यवस्था नशा उन्मूलन अभियान के तहत एक शराब तस्कर को 52 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गौरव आर्य निवासी बिंदुखत्ता बताया। कोतवाल सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम में कांस्टेबल तरुण मेहता ,कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह शिंदे मौजूद रहे।
इसे भी पढें..
पुलिस ने दो स्मैक तस्कर दबोचे
हल्द्वानी-कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन होने पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व निरोधत्मक कार्यावाही करते हुए आज दिनांक 07-04- 2020 को राहुल राठी चौकी प्रभारी टी0पी0 नगर के नेतृत्व में उप निरीक्षक रमेश पंत के द्वारा जानकी मार्बल के पास रामपुर रोड में चेकिंग के दौरान अभियुक्त मयंक पडियार 20 वर्ष पुत्र स्व नवीन चंद्र पडियार निवासी फूलचोड पंचायतघर हल्द्वानी के कब्जे से 2.03 ग्राम स्मैक, 2- अभियुक्त आनंद रावत 24 वर्ष पुत्र दीवान सिंह रावत निवासी देवलचोड बंदोबस्ती हल्द्वानी से 1.93ग्राम स्मैक कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या:- 175 /2020 धारा 8/21 ndps act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसे भी पढे..
लॉक डाउन के दौरान अब तक नैनीताल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
दिनांक 24 मार्च 2020 से 07 अप्रैल 2020 तक जनपद नैनीताल पुलिस के द्वारा निम्न निरोधात्मक कार्रवाई
कोरोना वायरस की समस्या के दृष्टिगत लाॅग डाउन होने पर जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत लाॅक डाउन का उल्लंघन करने पर कुल 177 अभियोग पंजीकृत करते हुए कुल 333 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
2- 188 भादवि के अंतर्गत बिना गिरफ्तारी के कुल 186 व्यक्तियों के चालान किए गए।
3- लाॅक डाउन का उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 1681 चालान कर 336 वाहनों को सीज करते हुए कुल संयोजन शुल्क 743300/रू0 वसूल किए गए हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें