ब्रेकिंग नैनीताल:- कोसी नदी में बही तीसरी महिला का शव 50 घंटे बाद बरामद
नैनीताल:- जनपद के कोश्याकुटौली तहसील अन्तर्गत कोसी नदी के तेज बहाव में बही तीसरी महिला का शव भी 50 घंटे के उपरांत एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। इधर डीएम सविन बंसल ने मृतका के आश्रित परिवारों को आपदा प्रबंधन मद से 4-4 लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

गौरतलब है कि विगत 5 जुलाई को नैनीताल जनपद के कोश्याकुटौली तहसील अंतर्गत जौरासी खैरना के पास जंगल से घास लेकर वापस लौट रही तीन महिलाएं कमला देवी पत्नी राजेंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष ललिता देवी पत्नी दलीप सिंह उम्र 30 वर्ष लता देवी पत्नी हरेंद्र सिंह उम्र 26 वर्ष कोसी नदी के बहाव में बह गई थी। जिनमें कमला देवी तथा ललिता देवी का शव एसडीआरएफ की टीम ने पूर्व में ही बरामद कर लिया था लेकिन 2 दिन तक लगातार खोजबीन के बाद भी तीसरी महिला लता देवी का कहीं पता नहीं चल पा रहा था।
उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली ऋचा सिंह के दिशा निर्देशन में एसडीआरएफ के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम लापता महिला की ढूंढ खोज में जुटी हुई थी टीम ने आज 50 घंटे बाद महिला का शव बरामद किया।
इधर उप जिलाधिकारी कोश्याकुटौली की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने मृतका के आश्रितों को आपदा प्रबन्धन मद से 4-4 लाख की धनराशि अनुगृह मद से स्वीकृत की है।
जारी आदेश मे जिलाधिकारी ने कहा है कि मृतका के परिजनों को 4-4 लाख की धनराशि उपजिलाधिकारी को निगृत की है। उन्होने के कहा कि मृतक महिलाओ के परिजनों को वर्णित धनराशि सभी औपचारिकतायें पूर्ण करते हुये तहसीलदार के माध्यम से तत्काल उपलब्ध करायेें।
उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली ऋचा सिह की रिपोर्ट तथा पोस्टमास्टम की रिपोर्ट के आधार जिलाधिकारी ने वर्णित धनराशि स्वीकृति की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें