कोविड-19 से बचाव हेतु जारी धनराशि पहुंचीं संस्थाओं के खाते में
लालकुआं। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने बताया कि उनके द्वारा कोविड19 से बचाव हेतू विकास खंड हल्द्वानी की लालकुआँ विधानसभा में आने वाली 35 ग्राम पंचायतों को प्रत्येक को 10 हजार व बिन्दुखत्ता क्षेत्र में ग्राम पंचायत न होने से 55 दुग्ध समितियों को प्रति समिति 5 हजार की राशि क्रमशः ग्राम पंचायत व समिति के खातों में आ गयी है।
नवीन दुम्का ने आशा व्यक्त की इस धनराशि का उपयोग कोविड 19 से बचाव हेतु स्थानीय आवश्यकतानुसार ये संस्थाएं करेंगी।

गौरतलब है कि विधायक नवीन दुम्का द्वारा विगत दिनों लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 35 ग्राम सभाओं जिनमें प्रत्येक को 10 हजार रुपए विधायक विकास निधि से जारी किए गए थे जो कुल धनराशि 3.5 लाख है जिसकी कार्यदाई संस्था विकासखंड हल्द्वानी है।
बिंदुखत्ता क्षेत्र में ग्राम पंचायत नहीं है परंतु दुग्ध समितियां प्रत्येक गांव में है इनकी कुल संख्या 55 है। प्रत्येक दुग्ध सहकारी समिति को रुपये 5 हजार रुपये जारी किए गए थे जो कुल धनराशि 2.75 लाख रुपये है। जिसकी कार्यदाई संस्था नैनीताल दुग्ध संघ है।
इस तरह से उन्होंने लालकुआं विधानसभा में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कुल 6 लाख पच्चीस हजार रुपए की धनराशि विधायक विकास निधि से जारी की है।
उक्त धनराशि संबंधित ग्राम पंचायत व दुग्ध समितियों के खाते में पहुंच चुकी है। विधायक नवीन दुम्का ने आशा व्यक्त की है कि इस धनराशि का उपयोग कोविड-19 से बचाव हेतु संस्थाएं करेंगीं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें