ब्रेकिंग- कोरोना की रोकथाम के लिए विधायक ने जारी की धनराशि-पढ़ें पूरी खबर
कोरोना से जंग- विधायक नवीन दुम्का ने विधायक विकास निधि से जारी की धनराशि ,
लालकुआं विधानसभा के 35 ग्राम सभाओं व बिंदुखत्ता के लिए कुल 6 लाख पच्चीस हजार की धनराशि अवमुक्त
लालकुआं। कोरोना ( कोविड-19) की रोकथाम के लिए केंद्र व राज्य सरकार के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी जी जान से जुटे हुए हैं।
इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने बताया कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 35 ग्राम सभाओं जिनमें प्रत्येक को 10 हजार रुपए विधायक विकास निधि से जारी किए गए हैं जो कुल धनराशि 3.5 लाख है जिसकी कार्यदाई संस्था विकासखंड हल्द्वानी है।
उन्होंने कहा बिंदुखत्ता क्षेत्र में ग्राम पंचायत नहीं है परंतु दुग्ध समितियां प्रत्येक गांव में है इनकी कुल संख्या 55 है। प्रत्येक दुग्ध सहकारी समिति को रुपये 5 हजार रुपये जारी किए गए हैं जो कुल धनराशि 2.75 लाख रुपये है। जिसकी कार्यदाई संस्था नैनीताल दुग्ध संघ है।
इस तरह से उन्होंने लालकुआं विधानसभा में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कुल 6 लाख पच्चीस हजार रुपए की धनराशि विधायक विकास निधि से जारी की है।

विधायक नवीन दुम्का ने आशा जताई है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने स्तर से भी बचाव के कार्य में सहयोग करेंगे तथा प्राथमिकता से सार्वजनिक स्थानों बैंक एटीएम राशन की दुकान दुग्ध संघ प्रत्येक गली गांव मोहल्ले में सैनिटाइजर छिड़काव तथा सैनिटाइजर वितरण आदि का कार्य करेंगे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें